पुलिस को लाश के पास से नींबू, अगरबत्ती, गंगाजल मिला है।रायपुर में तंत्र-मंत्र करते एक युवक की मौत होने की आशंका है। पुलिस को लाश के पास से नींबू, अगरबत्ती, गंगाजल मिला है। युवक शादीशुदा है। सड़क से करीब 100 मीटर दूर एक नर्सरी में उसकी लाश बरामद हुई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। यह पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

अभनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम नरेंद्र साहू(35) है। वह खोरपा गांव का रहने वाला है। युवक की लाश सड़क किनारे से करीब 100 मीटर भीतर नर्सरी में मिली है। शुक्रवार दोपहर किसी ने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके में जांच पड़ताल की। युवक के शरीर में कोई चोट की निशान नहीं थे।

पुलिस को लाश के पास से नींबू, अगरबत्ती, गंगाजल मिला है।
पुलिस को लाश के पास से नींबू, अगरबत्ती, गंगाजल मिला है।

आस-पास पूजा समान बिखरा था

मौके पर पुलिस को अगरबत्ती, गंगाजल, नींबू और दिया मिला है। आशंका है कि युवक किसी प्रकार का तंत्र-मंत्र करने के लिए देर रात यहां पर आया होगा। इस दौरान उसकी मौत ठंड में ठिठुरकर या हार्ट अटैक से हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया है।

कंप्यूटर दुकान चलाता है युवक

मृतक नरेंद्र शादीशुदा है। उसके पिता की मौत हो चुकी है वह अपनी मां और पत्नी के साथ और एक बच्चे के साथ रहता था। पुलिस संजय परिवार से पूछताछ की तो पता चला कि वह 2 दिन पहले से ही लापता था। हालांकि युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार ने थाने में नहीं दी थी। परिवार का कहना है कि वह पहले भी इस तरह से बिना बताए घर से गायब हो जाता था। इस मामले में हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा की मौत की असल वजह क्या है।