कोरबा। जिला कोरबा के विभिन्न थाना और चौकी परिसरों में वर्षों से खड़े 853 लावारिस वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस नीलामी से सरकार को कुल 31,14,506 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नीलामी प्रक्रिया में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वाहनों पर बोली लगाई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने सभी थानों और चौकियों को निर्देश दिए थे कि उनके परिसरों में खड़े लावारिस वाहनों का शीघ्र निराकरण किया जाए। इस निर्देश के तहत दिनांक 29 नवंबर 2024 को पाली और पौड़ी उपरोड़ा अनुभाग के थानों में वाहनों की नीलामी आयोजित की गई।