कोरबा। गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कोरबी-चोटिया क्षेत्र के पाली-करमीपारा गांव में कहर बरपा दिया। नशे में धुत चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए 54 वर्षीय ग्रामीण नान साय अगरिया के घर में ट्रेलर घुसा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

रात्रि 3:30 बजे हुआ हादसा

घटना पसान थाना क्षेत्र के कोरबी चौकी अंतर्गत पाली-करमीपारा की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा रात 3:30 बजे हुआ, जब नान साय अपने घर में सो रहे थे। तभी ट्रेलर (क्रमांक सीजी 10बीके 0344) का चालक नियंत्रण खो बैठा और घर में जा घुसा। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

घटना स्थल पर मचा हड़कंप

ट्रेलर के घर में घुसने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी उपरोड़ा भेजा गया है।

चालक की लापरवाही और नशे का असर

पुलिस के मुताबिक, ट्रेलर का चालक नशे की हालत में था, जो हादसे का मुख्य कारण है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर बेहद गुस्से में हैं और आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।