कोरबा, 09 फरवरी 2025: बालको प्लांट में तैनात सुरक्षा गार्डों की अमानवीय करतूत सामने आई है, जहां गार्डों ने एक नाबालिग के गुप्तांग पर लात मारी और फाइबर तार से बेरहमी से पीटा। इस निर्मम पिटाई का शिकार अन्य युवक भी हुए, जिसके बाद पीड़ितों ने बालको थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

कैसे हुई घटना?

सूत्रों के अनुसार, बालको प्लांट में कुछ युवकों को सुरक्षा कर्मियों ने संदिग्ध मानते हुए बेरहमी से पीट दिया। इस दौरान नाबालिग के गुप्तांग पर लात मारने के अलावा उसे फाइबर तार से जानवरों की तरह पीटा गया। युवकों के साथ मारपीट करने में बालको कर्मियों ने भी हिस्सा लिया।

FIR दर्ज, पुलिस की सख्त कार्रवाई

घटना के बाद पीड़ितों ने बालको थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने 5 सुरक्षा कर्मियों पर FIR दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं को भी इस मामले में जोड़ा है। आरोपियों पर धारा 296, 115(2) और 192(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।