दंतेवाड़ा-नारायणपुर मार्ग में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF का 195 बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। घयाल जवान को साथियों ने मौके से निकालकर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को जवान सड़क सुरक्षा के लिए निकले थे, इसी दौरान एक जवान का पैर IED पर आ गया और जोर का धमाका हुआ। मामला मालेवाही थाना क्षेत्र का है।
