कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी मोती सागरपारा में फिर से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात एक युवक ने नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दिया।
हमले में मोती सागरपारा निवासी मोनिका सागर के पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद घायल नाबालिग को इलाज के लिए पुराना बस स्टैंड स्थित रानी धनराज कुंवर प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।