कोरबा: एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए आरआई और पटवारी

कोरबा। जिले में रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को एसीबी की टीम ने सूचना और साक्ष्यों के आधार पर रिश्वत लेते हुए आरआई अश्वनी राठौर और पटवारी धीरेंद्र लता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है और दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार, आरोपी आरआई और पटवारी द्वारा किसानों से काम करवाने के बदले रिश्वत मांगी जा रही थी। जानकारी मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और साक्ष्यों के आधार पर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनके पास से भारी रकम बरामद की गई है, जो उन्होंने अवैध रूप से घूस के तौर पर ली थी।

गिरफ्तारी के बाद दोनों अधिकारियों को पुलिस थाना कोरबा में लाकर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से न केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती की मिसाल पेश की गई है, बल्कि यह अन्य अधिकारियों के लिए भी एक चेतावनी बन गई है। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार की जड़ों को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।