**कोरबा: एसईसीएल की आवासीय कॉलोनी में छत का प्लास्टर गिरने से मचा हड़कंप, मरम्मत की मांग**

कोरबा, 10 अगस्त। पश्चिम क्षेत्र में ऊर्जा नगर गेवरा की एसईसीएल आवासीय कॉलोनी में एक बार फिर लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा टल गया। गेवरा क्षेत्र के आवास क्रमांक बी-135 की छत का प्लास्टर शाम लगभग 7 बजे गिर गया, जब कर्मचारी परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे।

हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यह घटना एसईसीएल प्रबंधन की मरम्मत की अनदेखी की ओर इशारा करती है। मानसून के शुरू होने से पहले गेवरा और दीपका क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों में मकानों की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया, जिसके कारण छत का प्लास्टर गिरने की यह घटना हुई।

इस घटना के ठीक एक दिन पहले एमडी कॉलोनी दीपका में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जहां मकान की छत का प्लास्टर गिर गया। इस प्रकार की घटनाओं ने कॉलोनी के निवासियों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

कर्मचारी परिवार के सदस्य, जिनमें एटक नेता शिवकुमार त्रिपाठी भी शामिल हैं, ने एसईसीएल प्रबंधन से तुरंत मरम्मत कार्य की मांग की है। बार-बार की शिकायतों और अनुरोधों के बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति से बड़े हादसों का खतरा बढ़ गया है, जिसे एसईसीएल प्रबंधन को गंभीरता से लेना चाहिए।