कोरबा, 12 फरवरी 2025 – जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक निलंबित एम्बुलेंस ड्राइवर और उसकी महिला साथी ने जिला प्रबंधक का अपहरण कर बंधक बनाकर पिटाई कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि एम्बुलेंस सेवा कंपनी ने आरोपी ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया है।
कैसे हुआ अपहरण और हमला?
जानकारी के मुताबिक, 108 एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक प्रिंस पांडे जय अंबे इमरजेंसी सर्विस, रायपुर में कार्यरत हैं और कोरबा जिले में एम्बुलेंस संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
कुछ समय पहले, एम्बुलेंस ड्राइवर मोतीलाल यादव को निलंबित कर दिया गया था। बताया जाता है कि मोतीलाल शराब का आदी था और उसकी गैर-जिम्मेदाराना हरकतों के चलते उसे सेवा से बाहर किया गया। निलंबन से नाराज होकर मोतीलाल ने अपनी साथी किरण चौहान के साथ मिलकर एक साजिश रची।