सीएसईबी क्षेत्र की एक युवती से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी दयाल केंवट को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक साल पहले आरोपी ने चाकू दिखाकर पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे धमकाया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल फोन जब्त कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।