कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र स्थित SECL के आत्मानंद हाई सेकेंडरी स्कूल में छात्रों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। लंच टाइम के दौरान हेलीपैड मैदान में जुटे दो गुटों के बीच बहस के बाद मारपीट हो गई, जिसमें एक छात्र का सिर फट गया। खून से लथपथ छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के दौरान करीब 30-35 छात्र मैदान में जमा थे। पुलिस का नाम सुनते ही सभी बच्चे भाग खड़े हुए। मारपीट करने वाले छात्र छठवीं और आठवीं कक्षा के बताए जा रहे हैं।

स्कूल में हिंसा का इतिहास:
स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। मानिकपुर चौकी पुलिस ने इससे पहले भी ऐसे मामलों में अपराध दर्ज किया था।

प्रिंसिपल ने पल्ला झाड़ा:
स्कूल के प्रिंसिपल ने घटनाक्रम की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।