सीएसईबी क्षेत्र में स्कूल जा रही लड़की पर ब्लेड से हमला करने के मामले में पुलिस ने 36 घंटे में सफलता पाई। जांच में पता चला कि हमला करने वाले पीड़िता के ही रिस्तेदार थे। आरोपियों मोहनीश केंवट और आकाश राठौर को सीसीटीवी फुटेज और सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद हुआ।