कोरबा। दीपावली के त्योहार पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के दावे उस समय फीके पड़ गए जब धनतेरस की रात दर्री रोड स्थित अविनाश प्रिंटर्स के संचालक हेमंत अग्रवाल की कार को बदमाश ने आग के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस को पहले ही घटना की सूचना दी गई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से अपराधी के हौसले बुलंद हुए। इस लापरवाही से नाराज व्यापारियों ने दर्री रोड पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।
व्यापारियों और आम नागरिकों का कहना है कि पुलिस द्वारा संभावित अपराध की सूचना पर तुरंत एक्शन लिया जाता तो यह घटना टल सकती थी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी चंदन गोंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है और उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी।