कोरबा। हरदीबाजार पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 23 लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब और देसी प्लेन शराब बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई।
मुखबिर से मिली जानकारी पर हुई कार्यवाही
दिनांक 23 दिसंबर 2024 को हरदीबाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रमोद यादव, जो कि ग्राम शिक्षक नगर का निवासी है, अपनी मोटरसाइकिल में अवैध शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 11 लीटर 440 एमएल कच्ची महुआ शराब और देसी प्लेन शराब बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।