कटघोरा : छुरी के पास एनटीपीसी के राखड़ डेम से ट्रैक्टर-ट्राॅली में कुछ लोग ईंट चोरी कर ले जा रहे थे। सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें घेरा तो वाहन को टक्कर मारकर भागे। पीछा करते हुए टीम ने उनमें से एक व्यक्ति को ट्रैक्टर-ट्राॅली समेत पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। धनरास डेम में पाइप लाइन और ईंट की चोरी रोकने एनटीपीसी में नियोजित सीआईएसएफ की टीम सुरक्षा व्यवस्था संभालती है।