12 जून को मंगलगीत के साथ रामदरबार में विराजेंगे प्रभु श्रीराम,,मंदिर निर्माण की गति देखने पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,आयोजन में विख्यात कथा वाचिका जया किशोरी भी होगी शामिल

कोरबा। 12 जून को प्रभु श्रीराम, जिले के राम मंदिर में विराजित होंगे। इस दिन मंगलगीत के साथ भव्य कलशयात्रा निकली जाएगी। पूरा शहर राम भक्ति में डूबा होगा क्योंकि इसी दिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य आयोजन होना है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूरी के स्वामी शंकराचार्य के द्वारा किया जाएगा। जिसके बाद विश्व विख्यात कथा वाचिका जया किशोरी कथा वाचन करेंगी। आयोजन को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है ।इसके साथ ही मंदिर का निर्माण कार्य भी तेज कर दिया गया है। निर्माण कार्य की गति जांचने आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मंदिर पहुंचे।

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की आवाज में होने वाले इस आयोजन में 12 जून को भारी जनसमूह शामिल होगा। प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सद्प्रयास से शहर में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा हैं। मंदिर के अस्तितत्व में आने से इसके परिसर में शहरवासियों को अध्योध्या की अनुभूति होगी। लोगों को प्रभु श्रीराम से जोड़ने के उद्देश्य से शहर में राम मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है ।

खास बात यह है राजस्थान से लाई गई जिस संगमरमर पत्थर से अयोध्या में रामलला की मंदिर बन रही है । उसी जगह के पत्थर का उपयोग शहर के राम मंदिर में निर्माण में हो रहा है। राम कथा वाचिका जया किशोरी की उपस्थिति में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर निर्माण के पहले ही कर ली जाएगी। जिसकी तैयारी जोरों पर है ।

मंदिर के अस्तित्व में आने के बाद डीडीएम रोड का नाम भी बदलकर रामदरबार करने की योजना है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि लोगों को अयोध्या के राम मंदिर जिस धार्मिक तरंग की अनुभूति होगी उसी तरह का एहसास भी यहां होगा।

डीडीएम रोड में निर्माणाधीन राम दरबार मंदिर का काम अनवरत तेजी से चल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के पहले निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। मंदिर के निर्माण में बंसी पहाड़पुर के पिंक पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। यह गुलाबी रंग के खास किस्म के संगमरमर पत्थर होते हैं।जो सिर्फ राजस्थान के बंसी पहाड़ में ही मिलते हैं। इन्हीं पत्थरों का उपयोग अयोध्या के राम मंदिर में निर्माण में भी किया गया है।

जिले के सभी रामभक्तों के लिए अयोध्या जाना तो संभव नहीं है। लेकिन अयोध्या के मिट्टी की खुशबू और वैसे ही पत्थरों के उपयोग से कोरबा में बन रहे श्री राम मंदिर के दर्शन श्रद्धालु जरूर कर सकेंगे। कोरबा के राम मंदिर का डिजाइन खासतौर पर एक यूनिक स्टाइल में किया गया है। जो कि देश में और किसी भी स्थान पर नहीं है। आपको बता दें की अयोध्या की मिट्टी लेने पंडितों का एक दल भी आने वाले दिनों में अयोध्या के लिए रवाना होगा।