कोरबा 06 नवंबर 2024/ उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री लखनलाल देवांगन ने राज्योत्सव 2024 के अवसर पर डा. भीमराव अम्बेडकर ओपन ऑडिटोरियम कोरबा में आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में गरीब, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं समेत सभी वर्ग के हित के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोग इसका लाभ उठा रहे हैं और राज्य के विकास में अपना अहम योगदान भी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अनेक योजनाएं साकार रूप लेकर लोगों को लाभान्वित कर रही है। उन्होनें राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव शहर से जुड़ गया है। जिले के अनेक गांव आज विकास की राह में है।