अंबिकापुर। पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें सीतापुर थाने की पेट्रोलिंग टीम पर गुंडागर्दी और मारपीट के आरोप लगे हैं। यह घटना सीतापुर के बाजारडाड़ चौक की है, जहां स्थानीय दुकानदार और सरकारी शराब दुकान के कर्मचारी के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की गई।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, सीतापुर थाने के एक एसआई, हेड कांस्टेबल और अन्य पुलिसकर्मियों पर यह आरोप है कि उन्होंने बाजारडाड़ चौक पर जबरन दुकानदारों और शराब दुकान के कर्मचारियों पर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग के दौरान पहले स्थानीय दुकानदारों से बहस में उलझे और फिर लाठी-डंडों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
शराब दुकान के कर्मचारी भी बने शिकार
मारपीट के शिकार हुए लोगों में सरकारी शराब दुकान के कर्मचारी भी शामिल हैं, जो अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों से विवाद से बचने की कोशिश की, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई और जबरन लाठी-डंडों से पीटा गया।