हरदी बाजार। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर हरदी बाजार मंडल के शक्ति केंद्र रेकी में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सुशासन के आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख नेता
इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री श्री नरेश टंडन, मंडल अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अजा मोर्चा अध्यक्ष राज ओगरे, युवा मोर्चा महामंत्री अमरनाथ कौशिक, उपाध्यक्ष अजा मोर्चा चेतराम बघेल, कल्याण आश्रम के सदस्य श्रवण यादव, महिला मोर्चा महामंत्री कुसुम फरिश्ता, लता कंवर, युवा नेता प्रभाकर कौशिक सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुशासन का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व और उनकी नीतियों पर चर्चा की। सभी ने सुशासन के सिद्धांतों को अपनाने और समाज के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया। जिलामंत्री नरेश टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी का जीवन और उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
कार्यकर्ताओं की सहभागिता
कार्यक्रम में हरेलू राम पटेल, वेदराम, नारायण अजय पटेल, सुभाष, अनिल पटेल, गणेश, नेतराम, लकेश्वर, लाला पटेल, प्यारेलाल, जवाहरलाल पटेल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने सामूहिक रूप से अटल जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।