राज्य स्थापना दिवस के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी, सीएम साय रायपुर में चीफ गेस्ट के रूप में करेंगे शिरकत, जानिए कौन कहां होंगे शामिलरायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 5 नवंबर को हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें प्रदेश के कई बड़े राजनेता मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। रायपुर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे, वहीं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, और बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री अरूण साव अपनी उपस्थिति से इस दिन को खास बनाएंगे।

बस्तर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, और महासमुंद में मंत्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार, कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन, जांजगीर-चांपा में मंत्री ओ.पी. चौधरी, तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंत्री टंकराम राम वर्मा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक धरमलाल कौशिक, धमतरी में विधायक अजय चन्द्राकर और सुकमा में विधायक किरण देव जैसे कई नामी प्रतिनिधि अपने-अपने जिलों में इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे। हर जिले में आयोजित इन कार्यक्रमों में नेताओं की उपस्थिति से राज्य स्थापना दिवस का उत्सव और भी भव्य एवं यादगार बनेगा।