कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला परानुपारा की प्रधान पाठिका श्रीमती रश्मिन खूंटे को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके द्वारा पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना 2022-23 में अपनी पुत्री खुशबू रानी खुटे का चयन कराने के मामले में की गई।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला ने अपने पत्र में बताया कि श्रीमती खूंटे ने षड्यंत्रपूर्वक वास्तविक जानकारी को छुपाकर गलत जानकारी दी और अपनी पुत्री का चयन किया। इसके बाद 25 अक्टूबर 2024 को कार्यालय से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसका उत्तर संतोषजनक नहीं था।
इसके चलते उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला कार्यालय में अटैच किया गया है। हालांकि, निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
इस मामले ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है।