धौलपुर। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत ग्राम धौलपुर के पथर्रीपारा में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने नुक्कड़ सभा की। यहां पर बताया गया कि भूपेश बघेल केवल गरीब लोगों का शोषण कर रही है,उन्हें आम लोगों की तकलीफ से कोई सरोकार नहीं है। यहां तक कि पिछले घोषणापत्र में किए गए वादों को अब तक सरकार प्रदेश में लागू करने में असफल रही है इन्हीं बातों को लेकर वक्ताओं ने यहां पर भूपेश बघेल सरकार को कटघरे में खड़ा किया इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन,, वरिष्ठ भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल,, कटघोरा विधानसभा प्रभारी दिनेश सिंह ठाकुर,,जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, मंडल अध्यक्ष हरीश थरवानी, दुर्गेश कश्यप, भागवत विश्वकर्मा, राजेंद्र राजपूत,रघुराज,vनवरत्न राजपुत जमुना यादव, लाल यादव, सुरेंद्र कुमार नंदन,, सतराम,, उमा देवी,, दयावती,, सुख देवी,, तीज बाई,,बुधवारा पाटले,, कन्हैया पाटले,,चंद राम कौशिक,, गौतम भारद्वाज,, हीरालाल,,देव शरण,,रूपचंद,, गोविंद,,कमलाबाई,, पवन कौशिक दुखीराम ,,रामप्रताप ,,बलराम जगन्नाथ आदि मौजूद थे












