VIDEO : अमेरिका के जाते ही हेलीकाप्टर से लटकाकर दी गयी फांसी……ये वीडियो आपको अंदर तक हिला देगा

काबुल । तालिबान अपने क्रूरतम अंदाज में लौट आया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर के जरिए एक आदमी को रस्सी से बांधकर लटकाया गया है. यह विमान कांधार के किसी इलाके में उड़ाया जा रहा है. लटकाया गया शख्स अमेरिकी सेना का मददगार बताया जा रहा है.