जांजगीर-चांपा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब की बिक्री पर नकेल कसने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में नवागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यही नहीं, पुलिस ने 50 लीटर अवैध शराब और करीब 1000 किलो महुआ लहान बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।

पुलिस ने ऐसे दिया दबिश, आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान कटौद निवासी आरोपी शैलेन्द्र शास्त्री के पास से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब ₹2000 आंकी गई है।

50 लीटर लावारिस शराब और 1000 किलो महुआ लहान नष्ट

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां 50 लीटर लावारिस अवैध शराब और 1000 किलो महुआ लहान भी मिला। पुलिस टीम ने इसे तुरंत नष्ट कर दिया, जिससे अवैध शराब के धंधे को एक बड़ा झटका लगा।

धारा 34(2) के तहत भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा समेत नवागढ़ थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

पंचायत चुनाव के मद्देनजर सख्ती, पुलिस का अलर्ट जारी

जिले में पंचायत चुनाव के दौरान शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एसएसपी विवेक शुक्ला के निर्देश पर लगातार रेड कार्यवाही की जा रही है, ताकि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।