कोरबा। हाथियों के उत्पात से पहले ही परेशान वन मंडल कोरबा के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में अब दो दंतैल हाथियों की मौजूदगी ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। वन विभाग को मिली जानकारी के अनुसार कुदमुरा रेंज के एक इलाके में इन दोनों दंतैल हाथियों को देखा गया है।
दंतैल हाथी सामान्य हाथियों की तुलना में ज्यादा आक्रामक माने जाते हैं और उनके हमलों में जान-माल की गंभीर क्षति की आशंका बनी रहती है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की निगरानी बढ़ा दी है और आसपास के गांवों में मुनादी और अन्य माध्यमों से सूचना प्रसारित की जा रही है। ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे जंगल की ओर न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें।
करतला पुलिस भी हाथियों की सक्रियता की सूचना पर हरकत में आ गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं प्रभावित गांवों में कई तरह की चुनौतियां पैदा कर देती हैं, इसलिए लगातार लोगों को सावधान किया जा रहा है।