कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को कोरबा जिले के एक नगर निगम सहित 6 निकायों में मतदान होगा। इन सभी निकायों के लिए 425 बूथ बनाए गए हैं। स्थानीय निर्वाचन की व्यवस्था के अंतर्गत इन बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को आज रवाना कर दिया गया। तीन स्थान से पोलिंग पार्टियों को मतदान सामाग्री उपलब्ध कराई गई। इन्हें वापसी के दौरान ऐसे तीन केंद्रों में जमा कराने हेतु स्ट्रॉंग रूम बनाए गए हैं। सभी जगह शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को सुबह 8 बजे से मतदान की सुविधा प्राप्त होगी। इस हेतु केंद्रों में तैयारी की जा रही है।

नगर निगम कोरबा और यहां से विभाजित कर अलग बनाई गई नगर पालिका बांकीमोंगरा से संबंधित 344 पोलिंग बूथ की पोलिंग पार्टियों को आईटी कॉलेज परिसर झगरहा से मतदान सामाग्री और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। इससे पहले मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई गई।

कटघोरा के पं. मुकुटधर पांडेय शासकीय कॉलेज परिसर से नगर पालिका कटघोरा, नगर पालिका दीपका और नगर पंचायत छुरीकला से संबंधित 61 पोलिंग पार्टियों को गोपनीय सामाग्री प्रदाय की गई। यहां के लिए अलग-अलग रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए थे जिन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर उपस्थिति दर्ज कराई और संबंधित जिम्मेदारी निभाई। जबकि नगर पंचायत पाली के अंतर्गत आने वाले 15 पोलिंग बूथ के लिए पाली के ही शासकीय विद्यालय परिसर से पोलिंग पार्टियों को सामाग्री देने के साथ वाहनों से रवाना किया गया।