कोरबा के मैंगजीन भाठा में युवक की लाष संदिग्ध परिस्थति में पाई गई। मृतक आलेख दास का शव केबल में बंधा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सीएसईबी चैकी पुलिस अविलंब मौके रपर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर फाॅरेंसिक टीम को बुलाया गया है। साथ ही घटना स्थल पर शराब की बोतल भी पाई गई। फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्घ मानकर मामले की जांच कर रही है।