
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से एक हैरान करने वाली न्यूज सामने आई है। मामले को सुनने के बाद हर कोई चौंक रहा है। जी हां यहां कई युवा ड्रग्स (Drugs) के इतने आदी हुए कि वो अपना खून तक बेचकर ड्रग्स खरीद कर लेने लगे (Started buying drugs by selling blood)। ये चारों युवा मित्र दिन-रात नशे में चूर रहते थे। इसी लत के चलते जब इन्होंने अपने एक साथी को खो दिया तो सभी की आंखें खुल गई। फिर बाकी मित्रों ने सभी हैरान करने वाली बातें पुलिस (Police) को बता दीं। साथ ही इन लोगों ने पटना के पत्रकार नगर थाना में पहुंचकर ड्रग्स के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया।