जांजगीर-चांपा। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 493 नग नशीली टैबलेट अल्प्राजोलम (Alprazolam) और 2,270 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की तत्परता से पकड़े गए आरोपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश पर अवैध नशीले पदार्थों और मादक दवाओं की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामग्री
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—
-
राज सिंह (22 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 26, जगदल्ला, चांपा
-
चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू कुम्हार (26 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 26, जगदल्ला, चांपा