
knn24news/ कोरोना काल और लॉकडाउन से प्रभावित मेमो पैसेंजर को 14 से 31 मई 2021 तक के लिए बंद कर दिया गया था! यात्रियों की संख्या घटने के कारण ट्रेन का परिचालन बंद किया गया था मियाद समाप्ति होने के बाद अब ट्रेन पटरी पर लौट आई है रायपुर गेवरा मेमू लोकल ट्रेन संख्या 08746 ओर गेवरा रोड रायपुर मेमू 08745 का परिचालन 1 जून से प्रारंभ हो गया है। यह ट्रेन सुबह अपने निर्धारित समय से चलेगी!
