रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले रायपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। हादसा रिंग रोड नंबर 3 पर मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के पास हुआ, जहां रेत से भरे डंपर और पेंट लदे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में रखा पेंट सड़क पर फैल गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत रास्ता साफ कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। हादसे के चलते राष्ट्रपति के काफिले के रूट पर अव्यवस्था फैल गई, जिसे देखते हुए अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन ने सड़क को जल्दी से साफ कराने के लिए नगर निगम की टीम को भी मौके पर बुलाया है। पुलिस ने ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।