सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर उनकी फोटो चोरी करता, फिर अश्लील कमेंट के साथ पोस्ट कर मांगता था पैसे; गुजरात से गिरफ्तार

कवर्धा पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी युवक पहले तो सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती करता था। फिर उनकी फोटो चोरी कर उसे अश्लील कमेंट के साथ पोस्ट करता। जब लड़की विरोध करती तो उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए वसूलता था। पुलिस आरोपी युवक को गुजरात से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कवर्धा थाने में एक युवती ने 6 जून को FIR दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उसकी और उसकी सहेली की फोटो अपलोड की है। फोटो के साथ अश्लील और भद्दे कमेंट कर रहा है। इसका विरोध किया और हटाने को कहा तो इसके एवज में रुपए मांग रहा है। मामला दर्ज होने पर इसे साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया। जांच में युवक की लोकेशन गुजरात में मिली।