छतीसगढ़ व तेलंगाना में सक्रिय 8 लाख रुपए के हार्डकोर इनामी माओवादी कट्टी मोहन राव की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इसकी जानकारी खुद माओवादियों ने रविवार को प्रेसनोट जारी कर दी। प्रेसनोट में लिखा है कि कट्टी मोहन राव लंबे समय से बीमारी से जूझ रहा था। जिसकी 10 जून सुबह लगभग 11:30 मिनट में हार्ट अटैक से मौत हो गई। तेलंगाना के जंगलों में पीएलजीए के द्वारा विशाल जुलूस निकाल कर कट्टी मोहन राव की चिता भी जला दी गई है। कट्टी मोहन राव वर्तमान में DVC मेंबर था, जो तेलंगाना और दक्षिण बस्तर इलाके में पिछले कई वर्षों से सक्रिय रह कर काम कर रहा था। कुख्यात माओवादी कट्टी मोहन राव इलाके में प्रकाश उर्फ दामू दादा के नाम से भी चर्चित था।

अस्थमा, बीपी और शुगर भी था

माओवादियों के द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट में लिखा है कि कट्टी मोहन राव लंबे समय से अस्थमा , बीपी व शुगर जैसी गम्भीर बीमारियों से जूझ रहा था। जिसका पीएलजीए के डॉक्टर लगातार इलाज कर रहे थे। लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आ रहा था। 10 जून की सुबह अचानक तबियत बिगड़ी और हार्ट अटैक से मौत हो गई।