राजनांदगांव. साल बीतने के साथ ही हर कोई आधुनिकता की ओर बढ़ने में रूचि दिखाने लगा है। शादी के कार्यक्रम से लेकर जन्मदिन व अन्य खुशी के मौके पर सजावट व नए-नए तरीके आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल करने की सोंचने लगे हैं। ऐसे समय में भी शहर से महज चंद किलोमीटर की दूरी में अमेरिका से आए एक दूल्हे ने सादगी का परिचय देते पुरानी परंपरा के तहत बैलगाड़ी में अपनी बारात निकाली। बैलगाड़ी में बैठकर आए दूल्हे को देखने गांव में भी काफी भीड़ लग गई थी। अर्जुनी के दूल्हे ने जंगलपुर के साहू परिवार की बेटी से शादी की है। मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन शहीद पूर्णानंद साहू की बहन है। दूल्हे की बैलगाड़ी में निकली बारात को देखने न केवल लोग गांव पहुंचे, बल्कि जिस मार्ग से बारात आ रही थी वहां से गुजरने वाले भी हर शख्स ने इस बारात को अपने फोन में कैद कर लिया। 11 बैलगाड़ी में बारात अर्जुनी निवासी एक परिवार में गुरुवार को शादी थी, जिस दूल्हे की शादी थी वह अमेरिका में काम करता है। दूल्हे ने घोड़े में बैठ बारात निकालने के बजाय पुरानी परंपरा के अनुसार बैलगाड़ी में बारात निकाली। दूल्हे के अलावा उसके परिजन भी शादी के लिए बैलगाड़ी से ही पहुंचे। कुल 11 बैलगाड़ी में अर्जुनी से दूल्हे की बारात निकली थी।