नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन का आज आठवां दिन है। इस किसान आंदोलन का प्रभाव कई सेक्टरों पर पड़ा है। वहीं दिल्ली के बॉर्डरों पर किसानों प्रदर्शन के कारण जरूरी सामान का आना जाना रूका हुआ है। जबकि कई तरह के व्यापार पर भी बुरा असर पड़ा है। ऐसे में शादियों का सीजन चल रहा है। अनुमान के मुताबिक, किसान आंदोलन के कारण कई शादियां रुक गई है। क्योंकि जब दिल्तो ली, पंजाब या हरियाणा में शादी हो तो किसान आंदोलन के लंबे खिंचने की सूरत में दांपत्य जीवन की शुरुआत करने की तैयारी कर चुके जोड़ियों और उनके परिवार को परेशानी होना जाहिर सी बात है। क्योंकि आंदोलन की वजह से दिल्ली आने और यहां से बाहर जाने वाले ज्यादातर रास्ते बंद हैं।