Knn24.com/बालको विस्तार परियोजना द्वारा प्राकृतिक संपदा एवं मानव संपदा का दोहन कर स्वयं का विस्तार किया जा रहा है । जिसमें पर्यावरण प्रदूषण, स्थानीय लोगों को रोजगार में उपेक्षा, कोरबा की जीवनदायिनी हसदेव नदी पर प्रदूषण, कोरोना काल में मजदूरों की छटनी, पेड़ों की अवैध कटाई, राजस्व और वन भूमि पर अनाधिकृत कब्जा जैसी अनेक मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा बालको के समीप परसाभाठा चौक पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया ।

इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा द्वारा बालको प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि बालको विस्तार परियोजना के अंतर्गत यदि स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता नहीं दी गई, प्रदूषण एवं सामुदायिक विकास की योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भारतीय जनता पार्टी इसके विरोध में जन आंदोलन करने को बाध्य होगी ।

 भारतीय जनता पार्टी ने अपने धरना प्रदर्शन के माध्यम से यह भी बताया बालको विस्तार परियोजना के प्रारम्भ पूर्व सार्वजनिक जनसुनवाई का कार्यक्रम 17 फरवरी को रखा गया है । भाजपा के नेताओं ने कहा इस जनसुनवाई के माध्यम से कोरबा क्षेत्र की जनता को एक बार फिर से बेवकूफ बनाने का योजना तैयार किया गया है । लेकिन इस बार क्षेत्र की जनता बालकों को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना चुकी है । उन्होंने बालको प्रबंधन को आगामी समय पर इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी ।

धरना स्थल पर प्रदर्शन के बाद बालको प्रबन्धन की ओर से उनके अधिकारी श्री अवतार सिंह ने भाजपा के 21 सूत्रीय मांगपत्र को प्राप्त कर, उसका अवलोकन कर सभी मांगो पर
त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जिसपर भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा समस्त मांगो के निराकरण हेतु कृतसंकल्पित है, और यदि शीघ्र ही इन मांगों पर उचित कार्यवाही नही हुई, तो आंदोलन को आगे और उग्र स्वरूप दिया जाएगा, साथ ही 17 फ़रवरी को प्रस्तावित  जन सुनवाई का तीव्र विरोध किया जाएगा ।

इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन लाल देवांगन, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री ज्योतिनंद दुबे, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विकास महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ  राजीव सिंह,  श्री केदारनाथ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, महामंत्री टिकेश्वर राठिया, संतोष देवांगन, उपाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, मंत्री संदीप सहगल, मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, सह प्रभारी पवन सिन्हा, कार्यालय प्रभारी अमीलाल चौहान, अनुसूचित जाति अध्यक्ष सरजू अजय, अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष अविनाश कंवर, युवा मोर्चा अध्यक्ष पकज सोनी, बालको मण्डल अध्यक्ष शिवबालक सिंह सहित बालको मण्डल के समस्त सदस्य, जिले के अन्य मंडलो के , अन्य मोर्चा प्रकोष्ठों के सैकड़ो के संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही