Knn24.com/कोरबा । स्थानीय सीतामढ़ी स्थित शनिमंदिर के निकट खेल रहा एक बच्चा नहर में गिर गया। नहर पानी का तेज बहाव होने से वह 1 किमी तक बह गया जिसे मोहल्ले के एक युवक ने नहर में छलांग लगाकर उसे बचा लिया है।घटना के बारे में बताया जाता है कि कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामढ़ी स्थित शनि मंदिर के निकट बालकृष्ण साहू का बच्चा कृष्णा साहू नहर के किनारे खेल रहा था, इसी दरमियान कृष्णा साहू अचानक नहर में गिर गया । नहर में पानी का तेज बहाव होने से कृष्णा साहू 1 किमी दूर तक बह गया। मोहल्ले के एक युवक ने छलांग लगाकर नहर से कृष्णा साहू को सुरक्षित बाहर निकाला। कृष्णा साहू को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।