बुधवारी बाजार बायपास रोड स्थित जीएस मोटर्स में आग लगने से 6 ऑटो जल कर खाक हो गए।इस घटना में दुकान संचालक को लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है।जी एस मोटर्स के संचालक की माने तो वो रात में दुकान बंद कर घर चले गया था सुबह पड़ोसी दुकानदार ने आगजनी की घटना की जानकारी दी।दुकान में 6 ऑटो जलकर खाक हो चुके थे