knn24.com/सोशल मीडिया पर एक महिला डॉक्टर की खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसको सुनकर आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. जन्म देने के बाद जुड़वा बेटियों को मां ने ठुकरा दिया. तो उसका इलाज करने वाली अविवाहित महिला डॉक्टर कोमल यादव ने उन्हें अपना लिया. अस्पतला प्रबंधन ने उनको समझाने की कई बार कोशिश की, लेकिन एक नहीं सुनी. सभी औपचारिकताएं पूरी कर वह दोनों बेटियों को लेकर अपने गांव पहुंचीं. आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने उनकी तारीफ की है.

अवनीष शरण के मुताबिक, डॉक्टर कोमल यादव वर्तमान में फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में तैनात हैं. सोशल मीडिया पर खबर आते ही डॉक्टर कोमल की खूब तारीफ हुई. ट्विटर के अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इनकी स्टोरी को शेयर किया जा रहा है.

आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जन्म देते ही जुड़वा बेटियों को मां ने ठुकरा दिया तो उसका इलाज करने वाली अविवाहित महिला डॉक्टर डॉ. कोमल यादव ने उन्हें अपना लिया. डॉ. कोमल यादव वर्तमान में फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में तैनात हैं. उनका कहना है कि वो शादी भी उसी से करेंगी जो इन दोनों बच्चियों को अपनाएगा.’