देवेंद्र पांडेय की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर आय से अधिक संपत्ति की जाँच कराने की मांग की है।
पूर्ववर्ती सरकार में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रहे देवेंद्र पांडेय पर कद्द्वार आदिवासी नेता ने एक बार फिर आय से अधिक संपत्ति अर्जित का आरोप लगाते हुए कहा है कि अध्यक्ष पद में रहते देवेंद्र पांडेय ने नियम विरुद्ध कार्य करते हुए बैंक को लूटकर अकूत संपत्ति अर्जित की है। देवेंद्र पांडेय पर आर्थिक अनियमितता का अपरध दर्ज कर करवाई की मांग की है।