knn24.com/ कोरबा। कोरबा पुलिस ने एक मामले में पीड़ित प्रेम कांत सिंह की शिकायत पर सीमा नामक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों में पहले अफेयर हुआ,बाद में आपसी सहमति से रिलेशन बनाया। बाद में युवती तरह तरह से धमकाने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। युवती की धमकी से डरे सहमे युवक ने कई किस्तों में उसे कई लाख रुपए दे दिए। बावजूद खुद मर कर युवक को फंसाने की धमकी देने लगी।इससे डरकर युवक ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की।