बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में धमतरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में डेढ़ साल की मासूम बच्ची भी शामिल है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, भिलाई से 6 राइडर्स तीन बाइकों पर सवार होकर केशकाल के लिए निकले थे। वहीं, बालोद के बरही निवासी अक्षय कुमार यादव (27), उनकी पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) और डेढ़ साल की बेटी दीक्षा नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल जा रहे थे।
सुबह करीब 9:30 बजे सांकरा गांव के पास तेज रफ्तार में चल रही राइडर्स की बाइक और अक्षय की बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। पीछे से आ रही एक और बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मौके पर हुई दो राइडर्स की मौत, मासूम बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम
इस दर्दनाक हादसे में भिलाई पावर हाउस निवासी हासिर शैय्यद (25) और आनंद कुमार (27) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डेढ़ साल की मासूम दीक्षा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।