कोरबा: सीएसईबी एचटीपीएस कुछ माह पहले राखड़ खपाने व फेकने के लिए टेंडर हुआ था वहा टेंडर एक निजी कंपनी को मिला जिसमें पीओ ऑर्डर के अनुसार कर्मचारी एवं गाड़ी लगाना होता है पर सीएसईबी एचटीपीएस के कुछ अधिकारियों के द्वारा दिए हुए शेड्यूल के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है जिससे कर्मचारी एवं गाड़ी ड्राइवर की आवक एवं खानपान में सीधा क्षति पहुंच रही है। इनसे सीधा बचा हुआ जो फायदा है वह अधिकारियों एवं ठेकेदारों की जेब में जा रहा है इस कारण से छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल का नुकसान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। अधिकारियों का ठेकेदार से सांठगांठ के कारण सीएसईबी एचटीपीएस के अधिकारी इस विषय में कुछ बताने को या सुनने को तैयार नहीं हमारे द्वारा अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो गोल-मोल जवाब मिला जवाब में उनके द्वारा यह बोला गया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं थी हम इसमें कार्यवाही करेंगे। जो आज दिनांक तक सीएसईबी के बड़े अधिकारी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
आगे यहाँ जांच का विषय है की अधिकारियों की मिलीभगत के बिना ठेकेदार ऐसा कार्य कर रहा है और कब तक ऐसा कार्य करेगा।

 

 

 

  • नियम विरुद बिना त्रिपाल ढके राखड़ कर रहे परिवहन।