कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। सुबह के समय सागर चौधरी का शव मिलते ही इलाके में मातम पसर गया। वहीं, दोपहर तक बचाव दल ने बजरंग प्रसाद का शव भी खोज निकाला।
जलकुंभी के नीचे फंसे मिले शव
बचाव कार्य में जुटी एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने बताया कि दोनों शव जलकुंभी के नीचे फंसे हुए थे, जिस कारण तलाश में वक्त लगा। हालांकि, तीसरे युवक आशुतोष सोनकर का अब तक कोई पता नहीं चला है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उसे जल्द खोज लिया जाएगा।