VIDEO: महिला को लात मारकर जमीन पर पटका :एक ही परिवार के लोगों में हुई जमकर मारपीट, धर्मांतरण से जुड़ा है विवाद

बस्तर जिले में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। विवाद धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लोग एक दूसरे को जमकर मारते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक युवक को महिला को लात मारकर जमीन पर पटक देता है। इसके बाद दूसरे लोग भी उस महिला को जमकर मारते हैं। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।

दोनों पक्ष के लोग पथरली उड़वा गांव के रहने वाले हैं। एक ही परिवार के सदस्य हैं, लेकिन गांव में घर अलग-अलग जगह पर है। इनमें से कुछ लोगों ने ईसाई धर्म को अपना लिया था। गांव वालों का कहना है कि, इसी के बाद से दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू था।

पुलिस ने इस केस में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।