BREAKING NEWS : IFS मयंक अग्रवाल प्रतिनियुक्ति पर मंत्रालय लाए गए, सुशासन एवं अभिसरण विभाग में संयुक्त सचिव की मिली जिम्मेदारी, चिप्स के सीओओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गयारायपुर. भारतीय वन सेवा के 2016 बैच के आईएफएस अधिकारी मयंक अग्रवाल को प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए उन्हें सुशासन एवं अभिसरण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. इसके साथ-साथ उन्हें चिप्स का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.