जांजगीर-चांपा – छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का 2 नवंबर 2024 को सक्ती और जांजगीर चांपा का महत्वपूर्ण प्रवास कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान वे कई श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम का आरंभ सुबह 10 बजे रायपुर के शांति नगर आवास से होगा, जिसके बाद वे कार द्वारा सक्ती और अन्य स्थानों की ओर प्रस्थान करेंगे।
डॉ. महंत सबसे पहले काम डौगीया पहुंचेंगे, जहां वे स्वर्गीय हरिकिर्तन सौर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे सक्ती के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे स्वर्गीय कपूरचंद अथवाल जी के निवास स्थान पर श्रद्धांजलि देंगे।
अमलडीहा, डोडकी, असौंदा और पुटेकेला में भी विभिन्न दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के निवास स्थानों पर जाकर वे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। हर स्थान पर स्थानीय लोगों की सहभागिता और क्षेत्रीय सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से डॉ. महंत की यह यात्रा क्षेत्रवासियों के लिए विशेष महत्व रखती है।
डॉ. महंत का प्रवास रात्रि 7 बजे चांपा में पहुंचने पर समाप्त होगा, जहां वे अन्नकूट पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। पं. लाल वाटा महंत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अलावा अववाल समाज द्वारा आयोजित अन्नकूट पूजन में भी उनकी उपस्थिति रहेगी।
चूंकि डॉ. चरणदास महंत को ‘+’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, इसलिए उनके साथ उनके निज सचिव श्री सुखेन्द्र सिंह बघेल भी रहेंगे। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और स्वागत की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि उनका प्रवास सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
नेता प्रतिपक्ष का यह प्रवास न केवल श्रद्धांजलि अर्पण बल्कि क्षेत्रीय जनसंवाद का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।