knn24.com/कोरबा : जमनीपाली कॉलोनी के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ पर चढ़ गई, इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रगति कॉलोनी से कोरबा की ओर बलेनो कार रात्रि साढ़े दस बजे जा रही थी, इस मार्ग पर नाला पार करते ही कार बंद राखड़ बांध की मिट्टी पर चढ़कर पलट गई, इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगो को सुबह मिली। सूत्रों ने बताया है कि प्रगति नगर कॉलोनी पर नाला स्थित है जो मोड़ पर विद्धमान है। कार चालक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया इससे कार बंद राखड़ बांध के ऊपर चढ़ गई।